हमारे बारे में

हमारे देश की अधिकांश जनता विदेशी भाषाओं में पारंगत नहीं है। असीम प्रतिभा के बावजूद बहुत से लोग अंग्रेजी के कम ज्ञान के कारण जीवन में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते। जीतो दुनिया ऐसा शैक्षणिक मंच है जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा के माध्यम से हुनर सिखाना, प्रेरक कहानियां पेश करना और हमेशा आपको प्रेरणा देते रहना है ताकि आप एक सफल, खुशहाल और स्वस्थ जीवन जी सकें। हम देखो, सीखो, जीतो के मिशन में विश्वास रखते हैं। आप कुछ सीखना चाहते हैं या कुछ बताना चाहते हैं, जीतो दुनिया उपयुक्त मंच है। जीतो दुनिया मंच पर उपलब्ध पांच सौ से भी ज्यादा एवं अत्यधिक उपयोगी पाठ्यक्रमों में से अपने मनपसंद का कोर्स चुनिए और जीवन में उन्नति की राह बनाइये।

सर्वाधिक योग्य एवं प्रतिष्ठित इंस्ट्रक्टरों द्वारा बनाए गए हमारे सभी कोर्स उच्चतम गुणवत्ता के हैं जो आपकी उन्नति में सहायक हैं। हाथ पकड़ कर चलना सिखाने जैसा मार्गदर्शन यह सुनिश्चित करता है आप अपने कोर्स का अधिकतम लाभ ले सकें।

हम हमेशा नये-नये कोर्स लेकर उपस्थित होते रहेंगे ताकि आप सफलता के शिखर छू सकें। 

Team

पी. के. खुराना

Chairman

हैपीनेस गुरू के नाम से विख्यात हमारे चेयरमैन पी. के खुराना एक सफल उद्यमी होने के अलावा एक प्रतिष्ठित लेखक, स्थापित स्तंभकार एवं प्रख्यात वक्ता हैं। उनकी जनसंपर्क कंपनी क्विकरिलेशन्स प्राइवेट लिमिटेड, नेटवर्क के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है। उन्हें देश के 100 सर्वाधिक प्रभावी जनसंपर्क सलाहकारों की सूची में शामिल किया जाता रहा है। इसके अलावा जनसंपर्क क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित करने वाली संस्था एक्सचेंज4मीडिया द्वारा गठित निर्णायक मंडल (ज्यूरी) में शामिल होने का गौरव प्राप्त है।

अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले श्री खुराना दो दशक तक विभिन्न मीडिया घरानों में उच्च पदों पर रहे। उनका आखिरी पड़ाव हिमाचल प्रदेश का प्रतिष्ठित समाचारपत्र दिव्य हिमाचल था जहां वे मार्केटिंग डायरेक्टर थे।

वे मीडिया उद्योग पर हिंदी की सर्वाधिक प्रतिष्ठित वेबसाइट समाचार4मीडिया के प्रथम संपादक थे। वे मीडिया क्षेत्र के उन गिने-चुने शुरुआती लोगों में शामिल हैं जिन्होंने प्रसार, विज्ञापन एवं संपादकीय विभागों में नाम कमाया।

"खुशियों भरी सफलता" के अनूठे विचार के प्रणेता श्री खुराना, हर रविवार को शाम 5 बजे महिलाओं की प्रतिष्ठित पत्रिका गृहलक्ष्मी के फेसबुक पेज पर एक्सपर्ट के रूप में परिवार, रिश्तों, स्वास्थ्य एवं सफलता पर प्रेरक टिप्स देते हैं। एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में वे अपने श्रोताओं का मन मोह लेते हैं, उन्हें हंसाते हैं और … सोचने के लिए विवश करते हैं।

श्री खुराना एक स्वप्नदर्शी उद्यमी हैं और उन्होंने अपना जीवन इस उद्देश्य के लिए समर्पित किया है कि वे लोगों को सफलता के उच्चतम शिखर तक पहुंचने में सहायक हो सकें। हंसी-हंसी में नये विचार देने की कला से भरपूर उनके गठे हुए, ओजपूर्ण भाषण अत्यंत लोकप्रिय हैं।

प्रदीप वाधवा

CEO & Managing Director

कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एवं जनसंचार के क्षेत्र में दो दशक से अधिक के अनुभव वाले हमारे CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रदीप वधवा एक सिद्धहस्त कंसल्टेंट हैं। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में रैप्युटेशन मैनेजमेंट को निर्देशित किया है। श्री वधवा ने देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित जनसंपर्क कंपनियों के अलावा अत्यंत प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के जनसंपर्क विभाग का नेतृत्व किया है।

श्री वाधवा को कार्पोरेट रैप्युटेशन मैनेजमेंट, कहानियों के माध्यम से संदेश, संकट प्रबंधन, पब्लिक पालिसी एडवोकेसी, बी2बी जनसंपर्क, ब्रांड कम्युनिकेशन और मीडिया रिलेशन्स आदि में महारत हासिल है। वे कंज्यूमर प्रोडक्ट, आटोमोबाइल, टैक्नालॉजी, ऊर्जा एवं टैलिकॉम सेक्टर सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर, हैल्थ केयर, लग्ज़री, आर्थिक सेवाओं तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सलाहकार रह चुके हैं। वे भारत की सबसे बड़ी एनर्जी रिन्युएबल कंपनी रिनयू पावर में कार्पोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट थे। इससे पहले वे पेप्सिको में भारतीय क्षेत्र के लिए कार्पोरेट कम्यूनिकेशन डायरेक्टर के रूप में वे कार्पोरेट जनसंपर्क, ब्रांड जनसंपर्क, आंतरिक जनसंपर्क, ग्राहक जनसंपर्क, संकट प्रबंधन और कार्पोरेट सामाजिक दायित्व विभाग की ज़िम्मेदारी संभालते थे। छ: वर्ष तक यह ज़िम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें पेप्सिको में एशिया, मिडल ईस्ट और नार्थ अमेरिका क्षेत्र के लिए कार्य करने का अवसर मिला।

वे वेबर शैन्विक में महाप्रबंधक के रूप में दिल्ली शाखा के मुखिया तथा जेनेसिस बर्सन-मार्सटेलर में पार्टनर एसोसिएट रह चुके हैं।

श्री वाधवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध हंसराज कालेज से भौतिक शास्त्र में मास्टर्स के अलावा श्री वधवा ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टैक्नालॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। वे ज्योतिष के रसिया होने के साथ-साथ रॉक बैंड डायर स्ट्रेट्स के प्रशंसक भी हैं।